अनन्या की आँख की हुई सफल सर्जरी.
- devanshbharatnews
- Sep 28, 2024
- 1 min read

जबलपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आठ वर्षीय अनन्या की दायीं आँख में हुये मोतियाबिंद की सफल सर्जरी आज शनिवार को जिला चिकित्सालय में की गई।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबन्धक सुभाष शुक्ला ने बताया कि अनन्या की आंख के मोतियाबिंद की सर्जरी फेको पद्धति से जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ तरुण अहिरवाल और उनकी टीम ने की। फेको पद्धति से सर्जरी के साथ ही अनन्या की आंख में लेंस का प्रत्यारोपण भी किया गया।

Comments