ईको पर्यटन गंतव्य स्थलों पर कार्यरत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- devanshbharatnews
- 7 days ago
- 1 min read

भोपाल। मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 5 दिवसीय खानसामा एवं आतिथ्य सत्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम ईकोपर्यटन गंतव्य स्थलो पर कार्यरत समिति सदस्यों हेतु होटल प्रबंधन संस्था, भोपाल मे सफलतापूर्वक संपन हुआ l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कठौतिया, समर्धा, सतधारा, मगरपाठ, बोदाखो, कुकरु, चारखेडा, रानेहफाल, खीवनी एवं उमरीखेड़ा ईकोपर्यटन गंतव्य स्थलो से आये कुल 22 समिति सदस्यों द्वारा भाग ले कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गयाl आई.एच.एम के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को निम्नानुसार लाइव खाना बना कर सिखाया गया एवं पांच दिवासीय प्रशिक्षण में आतिथ्य सत्कार के बारे मे विस्तृत जानकारी व क्लास ली गयी जिसमे साफ सफाई, हाउस क्लीनिंग, सर्विंग, एटीकेटस, आदि सिखाया गया l
प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में डॉ समीता राजोरा, भा.व.से, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, ईकोपर्यटन विकास बोर्ड एवं डॉ रोहित सरीन, प्राचार्य, आई.एच.एम, भोपाल द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।
Komentáře