crossorigin="anonymous">
top of page

कलेक्टर आदेश के बाद भी नही मिली शासकीय मदद, आखिर दम तोड़ दिया बीमार ने

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 23 दिस॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

किस काम की योजनाएं जो पीड़ित तक ना पहुंच पाए,चक्कर और गुहार लगाते हमारे पति स्वर्ग सिधार गए है । यह कहना है पीड़ित पत्नी सोनम का जिसके पति ने शासन से गिड़गिड़ाते मदद मांगते लंबी गंभीर बीनारी के बाद दम तौड़ दिया है।

ज़िला भिण्ड ग्राम पंचायत पुलावली से जुडे पुलेह गाँव की जहाँ एक दलित पीड़ित परिवार ने अपने पति की लंबी बीमारी के लिए शासन से मदद की गुहार लगाई,लेकिन मदद समय पर न पहुंचने से गंभीर बीमारी से मनोज कुमार दम तोड़ दिया हैं चुकीं परिवार का मुखिया होने के नाते अब उस परिवार पर भरण पोषण का संकट मंडरा रहा है। पीड़ित पत्नी सोनम कहती हैं किस काम की ये शासन की योजनाएं जो समय से न मिले, यदि हमें शासन की योजना का लाभ समय पर मिल जाता तो हमारे पति की जान बच सकती थी

हालांकि इस संबंध में जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस का कहना है अमाउंट राशि अधिक थी इसलिए समय से राशि न पहुंच सकी फिर भी इस मामले को दिखाते हैं और राशि मुहैया कराने की कोशिश करते है।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page