google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

किसानों को डीएपी का वितरण डबल लॉक से लॉटरी द्वारा होगा- कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना



जबलपुर। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने आज उर्वरक वितरण को लेकर एसडीएम, डीएमओ व कृषि अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद वितरण व्‍यवस्‍था को सुनिश्चित करें, किसानों को खाद लेने के लिए लाईन में न लगना पड़े। इसके लिए उन्‍होंने कहा कि 14 नवम्‍बर को तहसील स्‍तर पर एसडीएम की मौजूदगी में किसानों के नाम लॉटरी सिस्‍टम से निकालें, इसके लिए किसान अपने आधार, खाता और बी-1 की कॉपी जमा करें। उन्‍होंने कहा कि डीएपी का वितरण डबल लॉक से ही होगा। जहां संबंधित क्षेत्र के एसडीएम किसानों की लॉटरी से नाम निकालें और खाद वितरण करें।

जिन किसानों के नाम लॉटरी में नहीं है उनका नाम दूसरे दिन निकालें। उन्‍होंने विशेष रूप से कहा कि पाटन और सिहोरा एसडीएम व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें और जितना स्‍टॉक है उसी आधार पर लॉटरी निकालें। लॉटरी के लिए 13 अक्‍टूबर को दोपहर तक आवेदन मंगा लें। उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि खाद की उपलब्‍धता के आधार पर किस-किस दिन कितनी खाद का वितरण करना है यह पहले से सुनिश्चित हो जाये। कलेक्‍टर ने अधिकारियों से कहा कि लॉटरी सिस्‍टम में पारदर्शी तरीके से खाद का वितरण सुनिश्चित करायें।

Коментарі

Оцінка: 0 з 5 зірок.
Ще немає оцінок

Додайте оцінку
bottom of page