google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

चपरासी के भरोसे पंचायत का संचालन, सचिव सरपंच रोजगार सहायक पंचायत से रहते हैं नदारत ग्रामीणों ने जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की रखी मांग



शहपुरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतो से जिम्मेदार सचिव और सरपंच की अनुपस्थिति से ग्रामीणों को परेशानी होना स्वाभाविक है, क्योंकि ये दोनों पद ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्वशासन की रीढ़ होते हैं। सरपंच, ग्राम सभा का चुना हुआ सर्वोच्च प्रतिनिधि होता है जिसकी जिम्मेदारी होती है ग्राम के विकास और शासन को संचालित करना। ऐसा ही मामला एक सामने आया है जो की


डिंडोरी जिला के शहपुरा जनपद क्षेत्र ग्राम पंचायत बिलगांव का है जो आए दिन खबरों में बना रहता है जो आज एक बार फिर ग्रामीणों ने वीडियो वायरल करते हुए यह बताया कि ग्राम पंचायत बिलगांव का पंचायत भवन में सचिव सरपंच रोजगार सहायक सहित मोबिलाइजर भी पंचायत से नजारत रहते हैं जिसकी ताजा उदाहरण इस वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है जब इस मामले को लेकर सचिव और सरपंच से बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा गोल-गोल जवाब देते हुए बात को घुमाने का प्रयास करते नजर आए जब ग्रामीण पंचायत भवन अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं


तो वहां का केवल एक चपरासी ही मिलता है जो की पंचायत भवन खोलकर दिनभर बैठा रहता है ना वहां पर कोई सरपंच सचिव रोजगार सहायक ना मोबिलाइजर कभी बैठते हैं ग्रामीणों को जब कोई समस्या होती है तो उसके लिए गांव से 15 किलोमीटर तय करके शहपुरा नगर जाना पड़ता है और सचिव सरपंच के चक्कर काटना पड़ता है तब जाकर सचिव सरपंच मिल पाते हैं इस तरह की रवैया यदि रही तो ग्रामीणों को कहां तक उनके समस्याओं का निराकरण होगा ग्रामीणों ने वीडियो के माध्यम से ब्लॉक ऑफीसर जनपद सीईओ शहपुरा से यह मांग किए हैं कि ऐसे पंचायत के कर्मचारियों को ऊपर एक्शन लेते हुए कार्यवाही की जाए तथा पंचायत यथावत कर्मचारियों की उपस्थिति में खोला जाए जिससे कि ग्रामीणों की कोई समस्या ना आए।

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page