जबलपुर के विजय नगर के एकता चौक पर हुआ हादसे में गयी मासूम की जान ।
- devanshbharatnews
- Nov 7, 2024
- 1 min read

जबलपुर -जबलपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है जहां पर एक तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है

दरअसल देर रात स्कॉर्पियो ने कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक अग्रवाल परिवार को टक्कर मार दी पिता की गोद में बैठा तीन साल का मासूम हवा में करीब 15 फीट ऊंचा उछला और जमीन पर आ गिरा उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही दंपती घायल हैं

हादसा कोतवाली थाना इलाके के एकता चौक पर देर रात करीब पौने 2 बजे हुआ है स्कॉर्पियो सवार गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला दंपती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस के मुताबिक तमरहाई निवासी सौरभ अग्रवाल पत्नी सुरभि और तीन साल के बेटे प्रणीत के साथ रिश्तेदारों से मिलने गए थे लौटते में स्कूटी पत्नी चला रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी घायल माता-पिता बच्चे को लेकर विजय नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

इधर इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली के दरहाई में स्थानीय लोगो का घटना को लेकर आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने दरहाई की चारों गलियों को बंद कर दिया और स्कार्पियो सवार की गिरफ्तारी की मांग करि तो वही इस घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक लखन घनघोरिया भी पहुचे औऱ उन्होंने भी इस दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा करि है ।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments