google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर के सिविल लाइन थाना छेत्र का इलाहाबाद चौक बना मौत का चौराहा ।


जबलपुर - जबलपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का इलाहाबाद बैंक चौराहा इस समय मौत का चौराहा बन रहा है क्योकि पिछले दो दिनों में दो लोगो की असमय ही मौत के जाल में समा गए है दरअसल 18 जनवरी को चौक पर लगी एक होर्डिंग्स से रॉड गिरने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी

उसके बाद इसी चौराहे पर एक ई रिक्शा चालक की एक निजी स्कूल बस से एक्सीडेंट के बाद मौत हो गई और इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि ई रिक्शा बस से टकरा जाता है और उस एक्सीडेंट मे ई रिक्शा चालक बस के पिछले चके के नीचे आ जाता है और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है

इधर इस घटना में गनीमत रही कि ई रिक्शा में बैठी सवारियों को कुछ नही हुआ क्योकि अगर ई रिक्शा तक़्क़र के बाद पलटता तो उसमें सवार 3 से चार सवारियों की भी जान जाती या फिर वह गंभीर रूप से घायल हो जाते फिलहाल थाना सिविल लाइन पुलिस ने जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी इंस्टिट्यूट फ़ॉर स्पेशल चिल्ड्रन की बस को जप्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने में जुटी है कि ई रिक्शा चालक कौन था और कहा का रहने वाला था


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page