जबलपुर नगर निगम की खुली पोल खेल विभाग गया पानी मे।
- devanshbharatnews
- Jun 28
- 1 min read

जबलपुर - जबलपुर नगर निगम दावे तो बहुत करता है पर उन्हें पूरे करने में जबलपुर नगर निगम के पसीने छूट जाते है भ्रष्टाचार निगम में बैठे अधिकारियों को नजर ही नही आता ।

बारिश का मौसम आते ही निगम की सारी पोल खुल ही जाती है ऐसा ही जबलपुर में स्थित रानीताल खेल विभाग का है, इन दिनों जहाँ देखो पानी ही पानी नजर आता हैं खेलना तो छोड़िए चलने की जगह नही बचती तो ऐसे में जो बच्चे रोज प्रेक्टिस करने आते हैं वह भी नही पहुँच रहे हैं

जब खेल विभाग के खेल अधिकारी आशीष पांडे से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनके ऑफिस की सीढ़ियों तक गंदे नाले का पानी भर जाता है इस पर जबलपुर नगर निगम की घोर लापरवाही और नजर आ रहा है
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments