जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भू माफिया कलीम खान एवं अन्य द्वारा अवैध वसूली एवं जमीन में कब्जा करने की शिकायत सौपी गई ।
- devanshbharatnews
- Nov 14, 2024
- 1 min read

जबलपुर - जबलपुर मोतीनाला अशफाक उल्ला वार्ड निवासी मोहम्मद असलम ने बताया कि कलीम खान पार्षद द्वारा भूमि मालिक पर झूठे आरोप लगाकर अवैध रूपयों की मांग की जा रहीं हैं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर गुहार लगाते हुए कहा कि कलीम खान पार्षद द्वारा क्षेत्रीय लोगो को बहला फुसलाकर थाने में ले जा कर झूठे प्रकरण दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है।

जबकि असलम खान भूमि का मालिक है जिसके सभी दस्तावेज है कलीम खान पार्षद द्वारा अवैध रूप से 5 लाख रुपये की मांग की जा रही है । कलीम खान पार्षद व परिवार के लोग और भू माफिया अवैध कब्जा कर वहां पर अवैध निर्माण कर मकान किराये पर चलाते है इनका इस क्षेत्र में आंतक है कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ नही जाता क्योंकि यह लोग तरह तरह से लोगो को परेशान करते है और धमकी देते हैं जब अपनी भूमि पर फोटो करने को जाते है तब कलीम खान और इनके भाई लोगों के द्वारा वाद विवाद करते हुए मुझे भगा दिया जाता है और धमकी देते हैं।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक महोदय से गुहार लगाते हुए कहा कि इन पर कार्यवाही की जाये।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments