google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर में निजी स्कूल फीस व्रद्धि के मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बड़ी कार्यवाही की है ।


जबलपुर - जबलपुर में निजी स्कूलों में बेतहाशा की गई फीस वृद्धि के मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत एक और बड़ा मामला सामने आया है। अब तीन स्कूलों की जाँच पूरी हुई जिसमें 33 करोड़ 78 लाख की राशि फीस के रूप में अधिक  वसूल किया जाना पाया गया है लिहाजा अधिक फीस वसूली करने वाले स्कूलों के खिलाफ करवाई की जा रही एवं फिलहाल तीनों स्कूलों के संचालकों को छात्रों से वसूली गई अतिरिक्त फीस वापस करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।


बारीकी से की जा रही है जाँच.


जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा बताया गया कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रांझी, स्मॉल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलदेव बाग,एवं नचिकेता सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर की जांच के दौरान पाया गया कि मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनिमय अधिनियम 2017 के तहत गठित जिला समिति ने भी इन शालाओं में अनियमितता पाई गई है।साथ ही अधिनियम लागू होने के 90 दिन के भीतर इनके द्वारा लेखा जोखा प्रस्तुत भी नहीं किया गया। जबकि दिसंबर 2020 में जब नियम लागू हुआ तो ऑनलाइन पोर्टल पर प्रत्येक वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट दर्ज किया जाना थी लेकिन स्कूल प्रबंधन ने यह कार्य नहीं किया गया। इसके अलावा शैक्षणिक वर्ष 2017-18 से लेकर 2020-21 में फीस में की गई बढ़ोतरी की जानकारी जिला मुख्यालय को नहीं दी गई और अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से फीस वृद्धि के औचित्य को जानबूझकर जिला समिति एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शित नहीं किया गया।इसके अलावा 10% तक फीस वृद्धि की जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई थी स्कूल प्रबंधन ने जानकारी को छुपाते हुए अतिरिक्त बढ़ाई हुई फीस की वसूली भी छात्रों से कर ली।


33 करोड़ 78 लाख की अधिक वसूली फीस


जिला कलेक्टर ने कहा कि जांच में कई बिंदुओं को आधार बनाकर सभी जानकारियां स्कूल प्रबंधन से मांगी गई । इसके बाद स्मॉल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर से 12 करोड़ 2 लाख रूपये की  फीस वसूली अधिक पाई गई। इसी प्रकार सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रांझी जबलपुर से 15 करोड़ 91 लाख रुपए की फीस वसूली अधिक पाई गई। इसी तरह नचिकेता सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर  के द्वारा 5 करोड़ 85 लाख फीस अधिक पाई गई।


तीनों स्कूलों पर लगा 2-2 लाख का जुर्माना.


तीनों स्कूलों के खिलाफ दो दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है और आगामी तीन दिनों के भीतर जुर्माने की राशि ऑनलाइन जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।


इन स्कूलों को इतनी फीस लौटानी हैं.


विजय नगर स्थित नचिकेता स्कूल ने अवैधानिक रूप से वर्ष 2018 से 2024 तक एल के जी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों से 5 करोड़ 84 लाख 87 हजार 740 रुपए बतौर फीस वसूले हैं। वहीं बलदेव बाग़ स्थित स्माल वंडर स्कूल ने छात्रों से 12 करोड़ 1 लाख 96 हजार रुपए अतिरिक्त फीस ली है। इसके आलावा रांझी के सेंट जोसफ कोन्वेंट स्कूल ने भी 15करोड़ 91 लाख 3हजार 440रुपए अतिरिक्त फीस ली है। जिसको लौटाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।


पूर्व में 25 स्कूलों कि हो चुकी है जांच.


जिला कलेक्टर ने बताया कि फीस वृद्धि के मामले में पूर्व में भी 25 स्कूलों की जाँच की गई थी और उनके द्वारा ली गई 185 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस वापस करने के लिए जिला प्रशासन ने निर्देश दिए थे। फिलहाल फीस वृद्धि का मामला राज्य स्तरीय कमेटी के पास और कोर्ट में विचाराधीन है।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page