देर रात सदर के जयसवाल पेट्रोलपंप में बदमाशों ने फेके बम
- News Writer
- Jan 10, 2022
- 1 min read

जबलपुर । सदर मैन रोड स्थित जयसवाल पेट्रोल पंप में देर रात बदमाशों ने बम बाजी की घटना को अंजाम देते हुए पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए वही पेट्रोल पंप संचालक द्वारा मामले की सूचना कैंट थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस अज्ञात बदमाशों की पतासाजी में जुट गई है, जबलपुर के सदर मैन रोड में स्थित जयसवाल पेट्रोल पंप में देर रात 8:00 से 9:00 बजे करीब अज्ञात बदमाशों ने बम फेंक कर बम बाजी की घटना को अंजाम दिया घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए वहीं बम बाजी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया वहीं पेट्रोल पंप संचालक ने मामले की सूचना कैंट थाना पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी वही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है कैंट थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि जयसवाल पेट्रोल पंप में देर रात बदमाशों ने बम बाजी की घटना को अंजाम दिया था उसके बाद मौके से फरार हो गए हैं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है वहीं पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि कुछ लोगों से विवाद हुआ था पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी मामले में खंगाले जा रहे हैं जल्द ही अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments