देश की मिट्टी से बने दीपों से सजायेंगे घर ऑंगन - महापौर जगत बहादुर सिंह ।
- devanshbharatnews
- Oct 29, 2024
- 2 min read

संस्कारधानी के सभी सम्माननीय नागरिकों से भी महापौर ने केमिकल रहित देश की मिट्टी से बने दीपों का दीपोत्सव में उपयोग करने की अपील ।
जबलपुर - देश-प्रदेश के साथ-साथ संस्कारधानी में दीपोत्सव का त्योहार धूम धाम से मनाने की पूरी तैयारी है। मॉं महालक्ष्मी की पूजा-अर्चन के उपरांत एक दूसरे के साथ भाईचारे एवं दीपोत्सव त्योहार की शुभकामनाएॅं आदान प्रदान करने की शुरूआत हो गई है। ऐसे पुनीत मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अपने घर ऑंगन को केमिकल रहित देश की पवित्र मिट्टी से बने दीपों से सजाने का संकल्प लिया है और संस्कारधानी के सभी सम्माननीय नागरिकों से भी अपील की है, कि सभी लोग अपनी देश की मिट्टी से बने दीपों का ही दीपोत्सव में उपयोग करें और मिट्टी के दिये बनाने वाले हमारे श्रम करने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन के साथ-साथ उनके घर ऑंगन में दीप जले ऐसी मॉं लक्ष्मी से प्रार्थना करें।

महापौर श्री अन्नू ने दीपोत्सव का त्योहार भाईचारे और सद्भाव के तहत् मनाने की भी सभी सम्माननीय नागरिको ंसे अपील की है उन्होंने आतिशबाजी के समय सभी से सावधानी बरतने का भी आग्रह किया है।
महापौर ने आज शहर के समस्त सम्माननीय नागरिकों और अधिकारियों, कर्मचारियों को धनतेरस, दीपावली की शुभकामनाएॅं दी और सभी के जीवन में खुशहाली आए और जीवन प्रकाशमय हो की कामना की। ये दीपावली आपकी सभी मनोकामना पूरी करे आगे आने वाला वर्ष आपका बहुत उन्नती वाला हो खूब तरक्की हो आपके परिवार की और हमारा शहर भी जिस तरीके से तेजी से महानगर की ओर बढ़ रहा है और तेजी से आगे बढ़े महानगर बने, विकसित बने सर्वसुविधायुक्त बने और सभी को फिर से धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएॅं दी है
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comentários