नगर परिषद के चुनावों में खपाने के लिए बन रही थी नकली शराब, के कारखाने पर छापामार कार्रवाई
- News Writer
- Mar 1, 2022
- 1 min read

जिला शिवपुरी से आ रही है यहां
- नरवर पुलिस ने रविवार को नकली देशी शराब के कारखाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से बड़ी मात्रा में नकली शराब जप्त की है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह यह नकली शराब नगर परिषद चुनावों में खपाने के लिए बना रहे थे।
टीआई मनीष शर्मा के अनुसार उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग नगर परिषद चुनाव नरवर में खपाने के लिए नकली शराब बनाकर बेच रहे है ओर उनके द्वारा नकली देशी शराब की खेप नरवर लाई जा रही है। सूचना के बाद पॉइंट लगाकर पुलिस ने जब चेकिंग अभियान चलाया तो कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक बोरा लेकर आते दिखे जिन्हें रोककर चेक किए जाने पर उसमें सात पेटियों में 350 क्वाटर लाल रंग की शराब के साथ शराब बनाने की सामग्री जप्त कर। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया।
Comments