नेहा कक्कड़ के वजन का उड़ाया पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ने मजाक, कहा- आप इतने हैवी हो नेहा!
- News Writer
- Oct 23, 2021
- 1 min read

सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज होने वाला है। हाल ही में उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी की है। दरअसल, इस गाने में पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा भी हैं। नेहा और परमिश ने सोशल मीडिया पर एक मजाकिया अनुभव साझा किया है। नेहा कक्कड़ ने एक फोटो शेयर की, जिसमें परमिश वर्मा ने नेहा कक्कड़ को गोद में उठाया हुआ है।
इसके साथ ही नेहा कक्कड़ लिखती हैं कि परमिश कैंदा मैं थक गया, आप इतने हैवी हो नेहा। वैसे वह यह भी कहता है कि मैं काफी अच्छी इंसान हूं और वह आज से पहले ऐसे किसी भी इंसान से नहीं मिला है। और मुझे उसके लिए भी ऐसे ही लगता है। वैसे मेरा वजन 43 किलो है। नेहा की इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए परमिश वर्मा लिखते हैं कि हां, यह सच है, आप सच में बहुत ही स्वीट इंसान हैं नेहा।
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ का यह गाना 26 अगस्त को रिलीज हो रहा है। इस गाने का नाम ‘डायमंड दा छल्ला’ है। इसका म्यूजिक ट्रैक गुरिंदर बावा ने डायरेक्ट किया है। नेहा कक्कड़ जल्द ही दर्शकों को इस गाने से ट्रीट देने वाली हैं।
Comments