पूर्व मंत्री ने पंचायत चुनाव को लेकर शिवराज सरकार को बताया फेलुवर सरकार
- News Writer
- Dec 27, 2021
- 1 min read

भिंड विधानसभा से विधायक एवं पूर्व मंत्री रहे चौधरी राकेश सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल। मध्य प्रदेश में जहां पंचायत चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्यपाल को चुनाव स्थगन के लिए अध्यादेश भेजा है, उस पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है, पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान की सरकार को फेलुवर सरकार बताते हुए कहा कि उनके फैसले अपरिपक्व हैं यदि परिपक्व फैसले होते तो उन्हें अपने फैसले से पीछे नहीं हटना पड़ता, खैर देर आए दुरुस्त आए लेकिन काश कमलनाथ सरकार के रोटेशन प्रक्रिया को मानते हुए चुनाव कराया जाता तो आज प्रदेश में हजारों पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों का जो करोड़ों रुपए खर्च हुआ है साथ ही 2 माह से प्रशासन के कर्मचारी लगे हुए हैं उनकी मेहनत पर पानी नहीं फिरता पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने कहा इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की सात करोड़ जनता से माफी मांगना चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि आगे जो भी फैसले लिए जाएंगे वह सोच विचार कर लिए जाएंगे।
Commentaires