बच्चों में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक बदलाव के लिए दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित
- devanshbharatnews
- Mar 15, 2024
- 1 min read

जबलपुर बच्चों में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक बदलाव के लिए संभागीय बाल भवन द्वारा 18 और 19 मार्च को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन चित्रकला और दूसरे दिन हस्तकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। गिरीश कुमार बिल्लोरे सहायक संचालक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चे इको फ्रेंडली वस्तुओं द्वारा कलाकृति का निर्माण घर पर करेंगे एवं बाल भवन में लाकर जमा कर सकेंगे। प्रतियोगिता में बनाई गई सामग्री में पॉलिथीन तथा अकार्बनिक पदार्थ का उपयोग वर्जित है। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिये कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रीमती विजयलक्ष्मी अय्यर, लिफाफे एवं पेपर बैग तथा वेस्ट मटेरियल से उपयोगी सामग्री बनाने का प्रशिक्षण देंगी। समस्त गतिविधियां व प्रतियोगिताएं अग्रवाल कॉलोनी स्थित बाल भवन में आयोजित होगी।
Comments