google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव 'ऊर्जा' का जश्न


जबलपुर । खेलकूद, व्यायाम विद्यालय पाठ्यक्रम के अनिवार्य अंग है। इससे छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। 14 नवम्बर 2024 को हमारी शाला प्रांगण में खेल महोत्सव 'ऊर्जा' बड़े ही जोशोल्लास व धूमधाम से संपन्न हुआ । इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ानें के लिए कंगारू किड्स व बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्या, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण व अभिभावक व आमंत्रित मुख्य अतिथि उपस्थित थे ।

सर्वप्रथम सम्मानित मुख्य अतिथियों सांसद आशीष दुबे. IG अनिल कुशवाहा एवं नगर निगम, कमिश्नर श्रीमती प्रीती यादव जी का स्वागत पुष्प गुच्छों से किया गया। शाला संस्थापिका अर्पिता मालपानी, प्राचार्या एवं मुख्या अतिथियों ने रंग बिरंगे आकर्षक गुब्बारों को आकाश में छोड़कर समारोह को अत्यंत मनमोहक बनाया। तत्पश्चात कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। बैंड बजाने में महारत हासिल किए छात्रगण जब अपने अपने वाद्ययंत्रों के साथ मैदान में उतरे तो वादयों की मधुर व कर्णप्रिय धुन ने सभी को मोहित कर दिया। उनकी धुन पर चारों हाउस के छात्रों ने परेड की।


'ऊर्जा' का अर्थ ही है स्फूर्ति व अत्यंत साहस । इसी का परिचय विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों के माध्यम से दिया । छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद की प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से अपनी कला को बखूबी प्रदर्शित किया। नन्हें मुन्ने छात्र रंग बिरंगे परिधानों में सज धजकर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया तथा उनके अभिभावकों ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए तालियाँ बजाई | बड़ा ही मनोहारी समां था। चारों ओर जोश, उल्लास व आनंद का वातावरण मानो बिखरा सा हुआ था। 'ऊर्जा' की ऊर्जा को बढ़ाने के लिए 'जिम्नास्टिक्स' के माध्यम से जब छात्रों ने अपने अनेक करतब दिखाए तो सभी ने दाँतों तले ऊँगली दबा ली। योग की विभिन्न मुद्राएँ व आसन जिनसे हमारे शरीर की मासपेशियाँ व्यायाम पाती है तथा हमे असीम शांति का एहसास होता है। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने योग आसन बखूबी दिखाए। 'युद्ध कला' अर्थात् 'मार्शल आर्ट' का भी इस भव्य आयोजन में समावेश था। हमारे छात्रगणों ने मार्शल आर्ट में अपनी दक्षता का परिचय दिया। इसके बाद बारी आई 'स्केटिंग' व 'हवाई करतब' अर्थात 'एरियल ऐक्ट' की । उपस्थित समस्त दर्शकगण मंत्रमुग्ध होकर हमारे छात्रों के इस विलक्षण प्रदर्शन को सराह रहे थे। करतल ध्वनि से समस्त प्रांगण गूँज रहा था।

Kommentare

Mit 0 von 5 Sternen bewertet.
Noch keine Ratings

Rating hinzufügen
bottom of page