google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

बिहार विधानसभा चुनाव : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया साफ, नीतीश कुमार ही NDA के नेता

Bihar Election 2020: जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कहा- एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतरेगा, विजय निश्चित


नई दिल्ली:

बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी घटक दल मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे. बिहार बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यकारिणी की शनिवार से शुरू हुई दो दिवसीय डिजिटल बैठक के समापन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए नड्डा ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और उन पर ‘‘हल्की'' राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘जब-जब भाजपा, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) एक साथ आई हैं, तब-तब राजग (NDA)की जीत हुई है. इस बार भी हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और यशस्वी होंगे.''

जेपी नड्डा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजग के सहयोगियों जनता दल यूनाइटेड और लोजपा (LJP) के बीच लगातार वाकयुद्ध चल रहा है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान कोरोना महामारी के मद्देनजर बिहार चुनाव टालने की मांग करते आ रहे हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण और बाढ़ की स्थिति को लेकर भी वह नीतीश कुमार पर लगातार सवाल उठाते आ रहे हैं. पासवान के इन बयानों को लेकर जदयू के नेता उन्हें निशाने पर भी लेते रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मोदी जी का संदेश पहुंचाना है, भारत सरकार का संदेश भी पहुंचाना है और राजग द्वारा... नीतीश जी के द्वारा किए गए कार्य को भी नीचे तक ले जाना है. नीतीश जी के नेतृत्व में हम अगले चुनाव में जा रहे हैं. हम सबको पूरी ताकत के साथ लगना है.'' बिहार विधानसभा चुनाव 2020: RJD की मांग- हर वोटर का कराया जाए इंश्योरेंस विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि न तो उनके पास कोई विचार है और न ही कोई दृष्टि. उन्होंने कहा, ‘‘मैं विपक्ष पर कोई कटाक्ष करूं, इसकी कोई जरूरत नहीं है. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि बिहार या अन्य स्थानों पर उसकी ताकत खत्म हो गई है. विपक्ष के पास न कोई ताकत है, न विचार है, न दृष्टि है और ना ही मन में सेवा का कोई संकल्प है. उन्होंने कहा, ‘‘थोथी राजनीति... हल्की राजनीति...वे इससे ऊपर नहीं उठ सकते.'' उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को भाजपा और राजग से उम्मीद है. नड्डा ने कहा, ‘‘हम यह गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमने उनकी तकदीर और तस्वीर बदलने में योगदान किया है और आगे भी करेंगे.'' उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि उन्हें न सिर्फ बीजेपी की जीत सुनिश्चित करनी है बल्कि सहयोगी दलों के कंधों को भी मजबूती देनी होगी. कांग्रेस ने कहा- बिहार चुनाव को लेकर पार्टी के सुझाव को नजरअंदाज किया गया जेपी नड्डा ने कहा कि ‘‘भाजपा केवल उन सीटों की ही लड़ाई नहीं लड़ेगी जहां से उसके उम्मीदवार खड़े होंगे बल्कि सभी बूथों पर लड़ेगी और पार्टी के सभी सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी.'' उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में छोटी-छोटी बैठकें और घर-घर जाकर प्रचार करना सबसे प्रभावी होने वाला है. इस दौरान सभी को अपनी सुरक्षा भी करनी है और साथ-साथ राजनीतिक मुद्दों को जनता तक पहुंचाना भी है. कोरोना काल में नहीं होने चाहिए बिहार विधानसभा चुनाव, बढ़ाया जाए समय : यशवंत सिन्हा नड्डा ने कहा कि बिहार के लिए केंद्र की ओर से कई पैकेजों की घोषणाएं की गई थीं, जिसे अक्षरशः जमीन पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं और कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का विस्तृत ब्योरा देते हुए नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इन उपलब्धियों के बारे में बूथ स्तर पर लोगों को बताएं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमने कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ी है और बाढ़ की विभीषिका से भी जान-माल की सुरक्षा की है.'' ससुर चंद्रिका राय के JDU में जाने को लेकर बोले तेजप्रताप, 'नीतीश की पार्टी को कुछ नहीं मिलने वाला' कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा उन्होंने देश की 130 करोड़ जनता को साथ लेकर जिस रणनीति के साथ लड़ाई लड़ी है, वह दुनिया में एक मिसाल है.  स्वच्छ सर्वे में पटना सबसे गंदा शहर, लालू बोले- का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? कार्यक्रम में नड्डा के साथ यहां दिल्ली मुख्यालय में रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय और आरके सिंह उपस्थित थे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणवीस भी इसमें शामिल हुए. पटना में इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित अन्य नेता मौजूद थे.

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page