मध्यभारत की पहली आधुनिक वाणी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक अब जबलपुर में, 8 जून को होगा शुभारंभ
- devanshbharatnews
- Jun 8
- 5 min read

जबलपुर। वरिष्ठ ऑडियोलॉजिस्ट व स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट विशाल मेहरा ने बताया कि अपने आप में ही अनगिनत खूबियों से सुसज्जित है ये क्लिनिक, जटिल से जटिल श्रवण समस्या का निदान भी चुटकियों में होगा संभव
जबलपुर में मध्यभारत की पहली आधुनिक वाणी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक का शुभारंभ जबलपुर में 8 जून को शाम 5 बजे होगा। रसल चौक, बराट रोड, समदड़िया होटल के समीप स्थित क्लिनिक में बच्चे, बड़े, वयस्क व बजुर्ग जिनकाे सुनने, बोलने में त्रुटि है, उन्हें सबसे एडवांस ट्रीटमेंट मिल सकेगा। वरिष्ठ ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट विशाल मेहरा ने बताया कि यह लैब अपनी खूबियों के चलते मध्यभारत की सबसे आधुनिक लैब कही जा सकती है। इसमें हमने कई सेक्शन्स रखें हैं, जिनमें श्रवण की जटिल से जटिल समस्याओं का निदान मिल सकेगा। वार्ता में अविनाश पवार, एमडी एंड सीईओ डब्ल्यू एस ऑडियोलॉजी, किशलय चक्रवर्ती, बिजनेस हेड सिग्निया, अक्षय गुप्ता असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट हिअर डॉट कॉम , मोहन स्वामी हेड ऑडियोलॉजिस्ट डबल्यू ऑडियोलॉजी, प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवास डोरासला, ईएनटी सर्जन और प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट के साथ गेलाऊडेट यूनिवर्सिटी की फॉर्मर प्रोफेसर डॉ सनयोक्ता जायसवाल और वाणी स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक की एमडी डॉ सोनल मेहरा मौजूद रहीं।
डॉ विशाल मेहरा ने क्लिनिक की खूबियों पर विस्तार से जानकारी दी....
वर्टिगो क्लिनिक: आधुनिक मशीनों से जांच
आधुनिक लैब का यह सबसे अहम हिस्सा है, जिन भी लोगों को चक्कर आने की समस्या है, ये लैब उनके लिए वरदान साबित होगी। यहां आधुनिक मशीनों से पता लगाया जाएगा कि चक्कर किस वजह से आ रहे हैं, ऐसे मेें समस्या का कारण जानकर निवारण भी तुरंत आधुनिक मशीनों से किया जाएगा।
एडवांस टिनिटस क्लिनिक: टिनाइटिस थेेरेपी है कमाल
क्लिनिक की एक बड़ी खूबी यह लैब भी है, इसमें टिनिटस ( इसमें कानों में घंटी जैसी आवाज आने की समस्या) का निदान किया जाएगा। ज्यादातर डॉक्टर बोलते हैं कि इसका इलाज नहीं है लेकिन मशीनों द्वारा यहां टिनाइटस थैरेपी दी जाएगी जो कि इस समस्या से निजात दिलाएगी।
कॉक्लियर इम्प्लांट लैब: शासकीय योजना से बच्चों को मिलेगी मदद
जो बच्चे जन्म से सुनते बोलते नहीं है, जिनकी उम्र 1 से 5 वर्ष की है, उन्हें शासकीय योजना के तहत कॉक्लियर इंप्लांट के लिए चयनित किया जाएगा। इसमें उनकी स्पीच थेरेपी व मैपिंग होगी। डॉ. सोनल मेहरा ने बताया कि भारत सरकार की एडिप स्कीम के तहत यह क्लिनिक कॉक्लियर इंप्लांट के लिए अधिकृत है। ऐसे में योजना के तहत चयनित बच्चे नि:शुल्क इ लाज प्राप्त कर सकेंगे।
हाई फ्रीक्वेंसी ऑडियोमेट्री: जांच में क्रांतिकारी परिवर्तन
डॉ. सोनल मेहरा बताती हैं कि मध्यभारत में पहली बार ये कॉन्सेप्ट लाया गया है, इसमें सुनने की जांच अब हम 20 किलो हर्ट्ज तक कर सकेंगे। इससे टिनिटस, एज रिलेटेड हियरिंग लॉस व दवाओं के दुष्प्रभाव, अत्यधिक शोर से होने वाले हियरिंग लॉस के बारे में भी पता चला सकेगा। हाई फ्रीक्वेंसी में होने वाली जांचें इलाज में क्रांतिकारी व सकारात्मक परिवर्तन ला सकती हैं।
रियल ईयर गेन मेजरमेंट्स यानी आरईएम: श्रवण यंत्र की विश्वसनीयता भी जांचें
क्लिनिक की यह एक बेहद विशेष पहल है, इसके द्वारा यह पता चल पाएगा कि आपका श्रवण यंत्र कान में कितनी फ्रीक्वेंसी दे रहा है, यूजर को यह भी पता चल सकेगा कि कान की मशीन लगाने के बाद श्रवण् शक्ति कितनी इंप्रूव हुई। इसके अलावा मिनियर्स, सेमीसर्कुलर कैनाल डिसीज की भी विस्मृत जानकारी मिल सकेगी।
न्यू बॉर्न बेबी के लिए अलग ही डिपार्टमेंट
अर्ली स्टेज में यदि बच्चों की श्रवण समस्या की पहचान कर ली जाए तो इलाज काफी हद तक आसान हो जाता है। इसे देखते ही क्लिनिक में न्यू बॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग का एक अलग डिपार्टमेंट रखा गया है। इसमें ओएई टेस्ट, पैरा जांच, एएसएसआर जांचें होंगी। साथ ही कटे होंठ व तालू वाले बच्चों को कंप्यूटराइज्ड उपकरणों द्वारा स्पीच व वॉइस भी थेरेपी दी जाएगी।
सारी आधुनिकतम जांचें एक ही छत के नीचे
अब श्रवण से जुड़ी सभी आधुनिकतम जांचें एक ही छते के नीचे होंगी। कॉक्लियर की बीमारियों की विस्तृत जानकारी का पता इलेक्ट्रो-कॉक्लियोग्राफी व रीवैम्प जांच से इनर ईयर की बीमारियों का पता चल सकेगा। कई बार हमारी आवाज को ब्रेन नहीं समझ पाता। इसे सेंट्रल ऑडिटरी प्रोसेसिंग डिसऑर्डर कहते हैं, इसके लिए पी थ्री हंड्रेड, एलएलआर व एमएमआर जांच भी संभव होगी।
किफायती मूल्य पर मिलेंगे री-चार्जेबल यंत्र
हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए ये क्लिनिक जबलपुर में ओपन किया जा रहा है। डॉ. सोनल मेहरा ने बताया कि
हर वर्ग के लिए सुनने की जांच व डिजिटल री-चार्जेबल श्रवण यंत्र उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा।
इसी कड़ी में आप सिग्निया के बारे में जानिए...ये दुनिया के अग्रणी श्रवण सहायता ब्रांडों में से एक है। हमारा लक्ष्य प्रतिष्ठित नवाचारों और उपभोक्ता-अनुकूल डिज़ाइनों के माध्यम से मानव प्रदर्शन को बढ़ाना है जो श्रवण स्वास्थ्य बाजार को आकार देते हैं। 2016 में अपने लॉन्च के बाद से, सिग्निया नियमित रूप से दुनिया के पहले श्रवण समाधान बाजार में लाया है, ये रिचार्जेबल श्रवण तकनीक में अग्रणी है।
अत्यधिक अभिनव श्रवण सहायता के अलावा, सिग्निया श्रवण सहायता प्रबंधन के सभी स्तरों पर ग्राहक संपर्क और जुड़ाव बढ़ाने के लिए उपकरण और एप भी प्रदान करता है। सिग्निया न केवल श्रवण हानि को ठीक करने में सक्षम है बल्कि एक बढ़त हासिल करने में भी व्यक्ति को सक्षम बनाता है।
मध्यभारत की पहली अनूठी वॉइस क्लिनिक
मध्यभारत की पहली वॉइस क्लिनिक भी यहां लाई गई है। सिंगर्स, न्यू रीडर्स व रेडियो जॉकी जो कि आवाज का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो कई बार उनकी वॉइस में डिस्टर्बेंस आता है, या फिर वोकल कॉर्ड खराब हो जाते हैं। यहां कंप्यूटराइज्ड वॉइस टेस्टिंग होगी। सॉफ्टवेयर के माध्यम से वॉइस थेरेपी भी दी जाएगी। कुछ लाेगों के वोकल कॉर्ड पैरालाइज्ड हो जाते हैं, कुछ लोगों की वोकल कॉर्ड की मांसपेशियां तनाव में आ जाती है, इसका इलाज भी क्लिनिक में दिया जाएगा। साथ ही कुछ लड़कों की आवाज लड़कियों जैसी व कुछ लड़कियों की आवाज लड़कों जैसी होती है, इसका भी ट्रीटमेंट दिया जाएगा।
स्टेमरिंग लैब: तुतलाने व अटकने की समस्या भी खत्म
स्पीच साउंड डिसऑर्डर यानी तुतलाना व अटकने की समस्या के लिए एक बेहद विशेष स्टेमरिंग लैब रहेगी, जिन लोगों में लकवा के बाद बोलने की क्षमता चली जाती है, उनके लिए भी कंप्यूटराइज्ड लैब स्थापित की गई।
ऑटिज्म का बेहतर इलाज
ऑटिज्म की समस्या एक जटिल समस्या बनती जा रही है, इसे देखते हुए क्लिनिक में ऑक्यूपेशनल थेरेपी सेंटर ऑटिज्म के इलाज के लिए लिए स्थापित किया गया है। इसमें विशेष सेंसरी इंटीग्रेशन थेरेपी, सेंसरी रूम में दी जाएगी।
वाणी टेली हेल्थ हब: विदेशी चिकित्सक भी जुड़ेंगे
इस क्लिनिक में पहली कम्युनिकेशन टेली स्पीच हियरिंग थेरेपी सेक्शन भी है, जहां विदेश के जाने-माने स्पीच थेरेपिस्ट्स अपनी सेवाएं वर्चुअली प्रदान करेंगे।
मनोवैज्ञानिक जांच परामर्श एवं कॉग्निटिव बिहेवियर थेरेपी
वाणी स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक्स की एमडी डॉ. सोनल मेहरा ने बताया कि बच्चों के आईक्यू और सोशल डेवलपमेंट से संबंधित मनोवैज्ञानिक जांचों के अतिरिक्त ऑटिज्म अटेंशन डिफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर लर्निंग डिसेबिलिटी के निदान के मनोवैज्ञानिक उपकरणों द्वारा जांच यहां संभव है। साथ ही बच्चों के शैक्षिक समायोजन में आने वाली परेशानियों के लिए अभिभावकों को उपयुक्त परामर्श भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त बच्चों एवं वयस्कों के लिए सभी तरह के व्यक्तित्व परीक्षण एवं परामर्श उपलब्ध है, तनाव अवसाद एवं चिंता विकृतियों से संबंधित मनोवैज्ञानिक परीक्षण एवं परामर्श भी विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। व्यवहार चिकित्सा की प्रविधियों का प्रयोग कर बिहेवियर मोडिफिकेशन पर फोकस रहेगा।
विशेष शिक्षा एवं कॉग्निटिव डेवलपमेंट
शिक्षा की सार्वभौमिक आवश्यकता को महत्व देते हुए विकासात्मक परेशानियों जैसे डिस्लेक्सिया, डिस्केलकुलिया,इंटेलेक्चुअल और लर्निंग डिसेबिलिटी, ऑटिस्टिक जैसी समस्याओं से जूझ रहे बच्चों को विशेष ट्रीटमेंट दिया जाएगा। बच्चों को विशेष शिक्षा की आधुनिक प्रविधियों एवं आधुनिक वातावरण के जरिए प्रशिक्षित करने का भी प्रयास विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।
Comments