मुंबई पुलिस ने 8 जून के बाद क्यों किया दिशा सलियन के फोन का इस्तेमाल? जानिए सच्चाई
- News Writer
- Oct 23, 2021
- 1 min read

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई हैंडल कर रही है। इस केस की छानबीन में लगी है। हाल ही में पता चला था कि दिशा सलियन की मौत का कनेक्शन सुशांत की मौत से है। इसके साथ यह भी पता चला था कि दिशा सलियन का मोबाइल फोन उनकी मौत के बाद यानी 8 जून के बाद कई बार इस्तेमाल किया गया।
टाइम्स नाऊ के मुताबिक एक सोर्स से पता चला है कि मुंबई पुलिस ने यह फोन तारीख क्रॉस-चेक करने और इन्वेस्टिगेशन को पूरा करने के लिए किया था। दिशा सलियन की कॉल डीटेल्स बताती हैं कि उनकी मौत के बाद 9 दिनों तक इंटरनेट का इस्तेमाल किया गया। सोर्स का कहना है कि इन्वेस्टिगेशन के लिए और आगे फॉरेंसिक को फोन देने के लिए मुंबई पुलिस ने फोन ऑन किया था, जिससे वह डाटा निकाल सकें। कॉल्स और मैसेजेस देख सकें।
इससे पहले पता चला था कि दिशा और सुशांत एक दूसरे के टच में थे। वह प्रोफेशनली कॉन्टैक्ट कर रहे थे। सुशांत किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा होने वाले थे जिसे लेकर दिशा ही उनकी तरफ से बात कर रही थीं। दिशा और सुशांत सिंह राजपूत की चैट भी लीक हुई थी, जिसमें सभी चीजें सामने आई थीं।
Kommentare