रेडक्रॉस द्वारा आयोजित शिविर में हुआ 51 यूनिट रक्त का संग्रह
- devanshbharatnews
- May 25
- 1 min read

जबलपुर। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आज रविवार को प्राणदा प्रकोष्ठ सक्षम महाकौशल प्रान्त, विशुद्ध हेल्थ केयर जनसेवा समिति एवं सात्विक सेवा समिति के सहयोग से करमेता स्थित फ्रंटियर मोटर्स में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर फ्रंटियर मोटर्स के कर्मचारियों को सीपीआर की ट्रेनिंग भी दी गई। शिविर में सक्षम महाकौशल प्रांत से पीयूष जैन, डॉ अंकित सेठ, अरविंद गुप्ता, अशोक परियानी, देवजी नेत्र चिकित्सालय से डॉ अपूर्वा स्थापक, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारणी सदस्य सुनील गर्ग, फ्रंटियर मोटर्स से अनमोल वाधवा, जगदीश वाधवा एवं सौरभ शर्मा उपस्थित रहे।
Commentaires