google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

शहर में शादी-बारात में पुलिस की गश्त न होने का फायदा उठा रहे बदमाश


जबलपुर शहर में आए दिन हो रही बारदातों के साथ ही शुक्रवार की रात रसल चौक पर बिना नंबर की एक बाइक द्बारा महिला की लुटेरों ने चेन छीन ली, लूट के बाद पहुंची पुलिस ने शहर में घेराबंदी की, लेकिन इस घेराबंदी के बाद भी चोर भाग निकले । वही अब शादी-विवाह के साथ ही बाइकर्स गैंग भी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस की इन नाकामियों का नतीजा आखिर कब तक जानता को भुगतना पड़ेगा। घटना के बाद ओमती टीआई एसपीएस बघेल के मुुताबिक धनवंतरि नगर निवासी अनामिका पाठक अपने पति डीके पाठक और सास के साथ विवाह समारोह में अरिहंत होटल रसल चौक जा रही थीं। होटल के सामने सड़क किनारे डीके पाठक ने कार खड़ी की। अनामिका अपनी सास के साथ कार से उतर कर होटल की तरफ जाने लगीं। तभी बिना नंबर की बाइक सवार तीन बदमाश तेजी से निकले। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने अनामिका के गले पर झपट्टा मारकर चेन खींच लिया। अनामिका ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश चौथा पुल की ओर भाग निकले। सरेआम लूट की खबर मिलते ही पुलिस आ गई। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम से बदमाशों के भागने वाले रास्तों पर घेराबंदी कराई गई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। लूट की खबर मिलते ही एएसपी सिटी रोहित काशवानी, सीएसपी आरडी भारद्वाज, टीआइ ओमती एसपीएस बघेल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला का बयान लिया इसके बाद चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। ओमती पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। शहर में हर साल शादी-विवाह के समय बदमाश सक्रिय हो जाते हैं। शादी में जेवर के साथ शामिल होने वाली महिलाएं उनके टार्गेट पर होती हैं। भीड़ की वजह से वे आसानी से भागने में सफल रहते हैं। शहर में शादी-बारात घर के सामने पुलिस की गश्त न होने का भी फायदा बदमाशों को मिला।

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page