सत्ताधारी बीजेपी के कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचकर माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई हेतु धरने पर
- News Writer
- Nov 23, 2021
- 1 min read

जबलपुर। कलेक्टर द्वारा जबलपुर में माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, लेकिन जबलपुर में एक खुद को उद्योगपति कहने वाले माफिया लोगों के पैसे खा कर बैठा है पर पुलिस द्वारा उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जबकि इस माफिया पर 420 जैसे मामले पहले से दर्ज हैं। जिसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया साथ ही एसपी से माफिया को पकड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा।

यह है पूरा मामला
शहर में रहने वाले राम असरानी, पत्नी व बेटे द्वारा खुद को उद्योगपति बताते हैं पर कुछ समय पहले इनके द्वारा तिलवारा के पास एक जमीन का चार्टर्ड अकाउंटेंट सतीश पोदार के साथ सौदा हुआ जिसमें 1 करोड़ 80 लाख रुपए में सौदा किया गया था ।और अकाउंटेंट ने एक करोड़ 75 लाख 45 हजार रुपये राम असरानी को दे दिए गए उसके बाद रजिस्ट्री हेतु राम असरानी टोल मटोल करने लगा और रजिस्ट्री नहीं कराई। जिसके बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा ओमती थाने में राम असरानी की शिकायत की गई, परंतु पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही थी जिसके बाद आज सत्ताधारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को माफिया के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना करने के लिए विवश होना पड़ा। यह केवल एक ठगी का मामला नहीं है ऐसे अन्य कई ठगी उसके द्वारा की जा चुकी है जिसे गिरफ्तार करने के लिए आज प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
Comments