google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सरकार ने फिक्स किया एमपी पुलिस जवानों का किट भत्ता, वेतन के साथ मिलेगा



भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस के जवानों को दी जाने वाली किट के भत्ते को फिक्स कर दिया है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) से जारी आदेश के तहत नव आरक्षकों, आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों को दी जाने वाली किट की राशि अब फिक्स कर दी गई है और ये हर साल जून के महीने के वेतन में लगकर मिलेगा। इसमें जिला पुलिस बल के जवान, SAF के जवान और नक्सल एवं डकैत प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए अलग अलग राशि फिक्स की गई है।पुलिस मुख्यालय भोपाल ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अभी मध्य प्रदेश पुलिस के नव आरक्षकों, आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों को दी जाने वाली किट में 30 सामग्रियों तय हैं जिनकी जीवन अवधि पूरी होने पर उनका पैसा दिया जाता है। इन सामग्रियों के रखरखाव और एकाउंट मेंटेन करने में अनावश्यक समय खर्च होता है और गलतियां होने की सम्भावना रहती है। इसलिए समस्त सामग्रियों की जीवन अवधि की वार्षिक गणना कर तय किया गया है कि अब इसकी एक मुश्त राशि दी जाएगी और ये हर साल जून महीने के वेतन के साथ लगकर मिलेगी।आदेश के मुताबिक जिला पुलिस बल के लिए 2437 रुपये, SAF के जवानों के लिए 2820 रुपये और नक्सल एवं डकैत प्रभावित क्षेत्र के लिए 3190 रुपये फिक्स किया गया है। आदेश में कहा गया है कि यदि पुलिसकर्मी का ट्रांसफर किसी दूसरी इकाई में होता है तो जून महीने के वेतन देने वाली इकाई भत्ते का भुगतान करेगी।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page