स्वच्छता ही सेवा अभियान :- पाटन में चलाया गया पन्नी मुक्त अभियान.
- devanshbharatnews
- Sep 23, 2024
- 1 min read

जबलपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के छात्रों ने आज पाटन में शोभा सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय परिसर से तान्या कॉन्वेंट स्कूल, सामुदायिक भवन, बस स्टेंड एवं पुलिस थाना से सिद्धेश्वरी मंदिर परिसर तक के रास्ते से पन्नी एवं कचरे को साफ किया । इस दौरान नागरिकों को पन्नी मुक्त पाटन बनाने का संदेश दिया गया ।

इसके पहले शोभा सिंह यादव कॉलेज में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के छात्रों की कक्षा आयोजित की गई । कक्षा को संबोधित करते हुये जन अभियान परिषद की विकास खंड समन्वयक श्रीमति नुपुर खरे ने "पन्नी मुक्त हो पाटन, आओ करें उद्घाटन" का नारा दिया ।
कक्षा में नवांकुर संस्था प्रतिनिधि रामनारायण सिंह, उमाकांत यादव, अंजना विश्वकर्मा, जितेंद्र राठौर ने पाटन के निवासियों से स्वच्छता को आचरण में लाने का आग्रह किया। परामर्श दाता रामराजा यादव ने कविता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया, कामता प्रसाद सेन ने स्वच्छता से स्वास्थ्य पर तथा कमल झारिया ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर अपने विचार रखे । परामर्श दाता यशवंत सेन, सत्यम रजक एवं ग्राम समितियों के सदस्य भी उपस्थित रहे ।
コメント