google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

1 जनवरी से मिलेगी ये नई सुविधा, इन गाडियों में कोच बढ़े, MP की ट्रेनों में भी बदलाव


भोपाल । यात्रीगण कृपया ध्यान दें…1 जनवरी 2022 से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। भारतीय रेलवे 1 जनवरी 2021 से 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए यात्रा करने का मौका दे रहा है यानि नए साल 2022 में आप अब अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे। यात्री नए साल पर लखनऊ इंटरसिटी और कृषक एक्सप्रेस समेत 10 जोड़ी ट्रेनों में जनरल टिकट के जरिए सफर कर सकेंगे।इसके अलावा रेलवे ने दो ट्रेनों में सेकंड और थर्ड क्लास एसी डिब्बों में स्थाई बढ़ोतरी का ऐलान किया है और 5 अन्य ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी।

वही जबलपुर रेल मंडल (IRCTC) से होकर गुजरने वाली रानी कमला पति स्टेशन से अगरतला के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल यात्री गाड़ी नंबर 01665 एवं 01666 आगामी 6 जनवरी एवं 9 जनवरी 2022 को रद्द रहेगी। इसी तरह इटारसी से जबलपुर होकर प्रयागराज छौकी के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 11117 भी आगामी 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कटनी तक चलेगी। वापसी में भी यह पैसेंजर गाड़ी नंबर 11118 प्रयागराज छौकी से चलकर सतना होकर इटारसी की जगह कटनी स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी।

MP की इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच

1. गाड़ी संख्या 19329/19330, इंदौर-उदयपुर सिटी-इंदौर ट्रेन के सेकंड एसी का एक डिब्बा और थर्ड एसी का एक डिब्बा बढ़ाया जा रहा है। ट्रेन में डिब्बों की संख्या में ये बदलाव इंदौर से 27 दिसंबर से और उदयपुर सिटी से 28 दिसंबर से होगा।

2. गाड़ी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर ट्रेन के सेकंड एसी का एक डिब्बा और थर्ड एसी का एक डिब्बा बढ़ाया जा रहा है। ट्रेन में डिब्बों की संख्या में ये बदलाव इंदौर से 1 जनवरी से और बीकानेर से 2 जनवरी से होगा।

3. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल ट्रेन में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 1 द्वितीय शयनयान और 2 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

4. गाड़ी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 28 दिसंबर को और बान्द्रा टर्मिनस से 29 दिसंबर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

5. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 29 दिसंबर को और कोयम्बटूर से 1 जनवरी को 1 थर्ड एसी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

6. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 27 दिसंबर को और दादर से 28 दिसंबर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page