BJP ने महिला मोर्चा के अध्यक्ष किए घोषित जबलपुर में अलका गर्ग फिर बनी ग्रामीण जिलाध्यक्ष,
- News Writer
- Nov 25, 2021
- 1 min read
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 21 महिला मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। नई सूची में जबलपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के तौर पर अलका गर्ग का नाम शामिल है। लगातार दूसरी बार वे इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। बीजेपी ने इससे पहले प्रदेश पदाधिकारियों और पार्टी के विभिन्न मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा की थी।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्षों में 21 नामों में अलका गर्ग के अलावा शशि सिंह परमार-पन्ना, संतोष सिंह सिसोदिया-रीवा, पूनम सोनी-सीधी, सीमा जयसवाल-सिंगरौली, रश्मि खरे-अनूपपुर, सीमा जैन सोगानी-कटनी, नरवरिया मरकाम-डिंडोरी, मुक्ता जोशी-मंडला, हेमा वाधवानी-बालाघाट, उर्मिला उईके-सिवनी, निशा सोनी-नरसिंहपुर महाकौशल और विंध्य क्षेत्र से बनाई गईं हैं।
ग्वालियर-चंबल और मालवा में इनकी नियुक्ति
इसके अलावा नीलिमा शिंदे को ग्वालियर नगर, सरोज तोमर-श्योपुर, संध्या भार्गव-सागर, उर्मिला साहू-छतरपुर, नम्रता शर्म-भोपाल, गायत्री तोमर-अलीराजपुर, उषा सोनी-उज्जैन, पूनम पटवा-रतलाम और निर्मला गुप्ता को मंदसौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Comentários