मध्यप्रदेश । प्रदेश के बांधवगढ़, सतपुड़ा एवं कान्हा टाइगर रिजर्व में अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 (Tiger Census 2026) का कार्य प्रारंभ हो चुका है। , इस प्रमुख वन्यजीव सर्वेक्षण का छठा चक्र होगा, जिसकी रिपोर्ट अप्रैल 2026 तक आने की उम्मीद है। यह एक बहु-चरणीय प्रक्रिया है जिसमें फ़ील्ड डेटा संग्रह (पगमार्क, मल, शिकार के निशान), उपग्रह मानचित्रण, और प्रत्येक बाघ की पहचान के लिए AI-आधारित छवि पहचान वाले कैमरा ट्रैप का व्यापक उपयोग शामिल है। गणना पहले से ही चल रही है, और फ़ील्ड डेटा