एमपी टूरिज्म बोर्ड की कार्यशाला में टाइगर सफारी के साथ विशेष गतिविधियों से पर्यटकों को मिलेगा रोमांच
- Devansh Bharat 24x7

- 16 जून
- 2 मिनट पठन
एमपी टूरिज्म बोर्ड की कार्यशाला में टाइगर सफारी के साथ विशेष गतिविधियों से पर्यटकों को मिलेगा रोमांच
कान्हा।
मानसून के दौरान जब कान्हा टाइगर रिजर्व जैसे राष्ट्रीय उद्यान बंद रहते हैं, तब पर्यटन को केवल सफारी तक सीमित न रखते हुए अन्य विकल्पों को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया। इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में पर्यटकों को नई गतिविधियों के माध्यम से आकर्षित करने की योजना पर चर्चा हुई। यह कार्यशाला शनिवार को एमपीटी के बघीरा रिसॉर्ट, मोचा में आयोजित की गई।
पर्यटन विकास को मिलेगा नया आयाम
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में हुई इस कार्यशाला में सतत ट्रेकिंग, साहसिक गतिविधियों का बीमा, वेलनेस टूरिज्म, स्टार गेज़िंग, साइकिल सफारी जैसे विषयों पर विस्तार से विचार किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत मंडला के सीईओ श्री श्रेयांश कोमट, कान्हा वनमंडल की डिप्टी डायरेक्टर अमिता के., एमपीटीबी साहसिक खेल विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, बिछिया एसडीएम सोनाली देव, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी श्री रविशंकर एवं कान्हा होटल-लॉज एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण भाटी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
आदिवासी संस्कृति बनी पर्यटन का मजबूत आधार
एसडीएम सोनाली देव ने कहा कि मंडला जिले में साहसिक पर्यटन और आदिवासी संस्कृति पर्यटन के दो मजबूत स्तंभ हैं। वहीं अमिता के. ने ईको टूरिज्म और जिम्मेदार पर्यटन पर प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि इससे स्थानीय समुदाय की आय में वृद्धि संभव है।
‘पंचारण्य’ की परिकल्पना
डॉ. एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला की योजना के अनुसार मंडला में ‘पंचारण्य’ विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन से दो एकड़ भूमि ली जाएगी, जहाँ स्थानीय संस्कृति और उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि धार-कुक्षी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात) तक क्रूज सेवा जल्द शुरू की जाएगी।
राज्य में साहसिक पर्यटन का विस्तार
डॉ. श्रीवास्तव ने राज्य में सफलतापूर्वक संचालित स्काइडाइविंग और अप्रैल में मंडला में हुए लेक फेस्टिवल का उल्लेख करते हुए कहा कि साहसिक गतिविधियों से पर्यटन को नया विस्तार मिला है।इंडिया हाइक के नितेश कुमार जे., फिल्म निर्माता निशांत कपूर, और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर फरहान खान की डॉक्यूमेंट्रीज़ ने कार्यक्रम को और जानकारीपूर्ण बनाया।
खाटिया गेट का नाम बदलने का सुझाव
कार्यक्रम में मौजूद होटल और रिसॉर्ट संचालकों ने सुझाव दिया कि ‘खाटिया गेट’ नाम को बदलकर ऐसा किया जाए जिससे भ्रम न हो कि यहाँ से टाइगर नहीं दिखते क्योंकि यह कोर ज़ोन में नहीं आता।
जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर से कान्हा तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना पर कार्य हो रहा है। इसके लिए मोचा या खाटिया गेट के पास हेलीपैड बनेगा।
आगामी गतिविधियाँ
कार्यक्रम में यह भी तय किया गया कि एमपी टूरिज्म बोर्ड निजी एडवेंचर ऑपरेटरों के साथ मिलकर 14 से 17 अगस्त तक ‘टूर ऑफ कान्हा’ के अंतर्गत ट्रेकिंग, स्टार गेज़िंग और साइक्लिंग जैसी रोमांचक गतिविधियाँ आयोजित करेगा।
अतिथि कलाकारों द्वारा बैगा नृत्य
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने मोचा स्थित बैगा आर्ट गैलरी का भ्रमण किया और पारंपरिक बैगा नृत्य का आनंद लिया।
यह खबर स्थानीय पर्यटन को नया दृष्टिकोण देती है और दर्शाती है कि मानसून में भी पर्यटन गतिविधियों को रचनात्मक रूप से आगे बढ़ाया जा सकता है।
.png)























टिप्पणियां