जबलपुर । पराली प्रबंधन को लेकर किसानों को जागरूक करने जबलपुर जिले में चलाई जा रही अपनी तरह की अनूठी मुहिम पर केंद्रित लघु फिल्म "अन्नदाता से ऊर्जादाता : जबलपुर में नई क्रांति" का आज बुधवार को कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने विमोचन किया। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जबलपुर द्वारा तैयार की गई इस लघु फिल्म में किसानों को अत्याधुनिक मशीनों से पराली प्रबंधन के तौर-तरीके बताये गये हैं, साथ ही पराली प्रबंधन की नई तकनीक को अपनाने वाले किसानों के अनुभव को भी इसमें शामिल किया गया है।