इस स्वतंत्रता दिवस को एक नए अंदाज़ में मनाने का शानदार मौका जबलपुरवासियों के लिए आ रहा है। MP टूरिज्म बोर्ड से प्रमाणित एडवेंचर टूर ऑपरेटर ट्रेक्सपर्ट एक अद्भुत आयोजन लेकर आ रहा है – "इंद्राना कैंपिंग और हाइकिंग एडवेंचर", जिसमें रोमांच, प्रकृति और देशभक्ति के रंग एक साथ देखने को मिलेंगे।