अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय जबलपुर में वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ
- devanshbharatnews

- 7 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन तथा उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस सेठ गोविंद दास जिला चिकित्सालय जबलपुर मे वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी, नोडल अधिकारी डॉ सारिका दुबे, डॉ रुमिता आचार्या, डॉ रत्नेश नामदेव, डॉ कमलेश वर्मा, डॉ शिखा भटनागर, डॉ राहुल शुक्ला, डॉ देश कुमार तेकसांडे, डॉ मयूरी सिंह, डॉ शलभ अग्रवाल, डॉ आदेश कुमार जैन, डॉ विद्यारत्न बरकड़े, डॉ श्वेता सिंह, जिला मीडिया अधिकारी श्री अजय कुरील, अस्पताल सह प्रबंधक श्री अरुण शाह उपस्थित थे।

वृद्धजन स्थानीय और वैश्विक कार्यवाही के प्रेरकः हमारी आकांक्षाएँ, हमारा कल्याण और हमारे अधिकार समस्त वृद्धजनों (60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति) हेतु स्वास्थ्य स्क्रीनिंग विषय विशेषज्ञों (मेडिसिन, सर्जरी, अस्थि रोग, ई. एन. टी., मानसिक रोग, नेत्र इत्यादि) द्वारा परीक्षण, उपचार एवं परामर्श किया गया साथ ही असंचारी रोगों हाइपरटेंशन, डायबिटीज तथा कैंसर हेतु स्क्रीनिंग कर उपचारित किया गया। अस्थि रोगों से पीड़ित लोगों की स्वास्थ्य संस्था स्तर पर फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान की गयीं। समस्त व्यक्तियों के आभा कार्ड का निर्माण एवं पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय स्तर पर वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर के आयोजन किये गये। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय जबलपुर में रोटरी क्लब जबलपुर के द्वारा वृद्धजनों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब से दीपक सिंघई, राजेश गुप्ता और मनोज शिवहरे उपस्थित थे।
.png)







टिप्पणियां