अब भिंड में भी महिलाएं चलाएंगी सवारी वाहन अजीबका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का मिला लाभ
- News Writer

- 4 जन॰ 2022
- 1 मिनट पठन

भिंड जिले में जहां एक और महिलाएं चूल्हा-चौका, चक्की, गोबर- पानी, इत्यादि कार्यों को घरों में कैद रहकर करती हुई जीवन गुजार देती थी। मगर अब मध्य प्रदेश सरकार की अजीबका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत स्व सहायता समूह के माध्यम से ऐसी महिलाओं को जिनके गांव दूरदराज इलाकों में हैं जहां कोई आवागमन का साधन नहीं है उन्हें सवारी वाहन उपलब्ध करा रही है। अजीबका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना निश्चित ही महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। अजीबका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत लहार विकासखंड के जाग्रति संकुल स्तरीय संगठन काथा की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को वाहन उपलब्ध कराया है,विकास खंड प्रबंधक मनोज शिवहरे ने बताया कि ग्राम काथा के जाग्रति संकुल स्तरीय संगठन काथा को एक आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस वाहन उपलब्ध कराया गया है जिसका जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर औपचारिक शुभारंभ किया। शशि जाटव ग्राम स्व सहायता समूह अध्यक्ष एवं उनकी करीब आधा दर्जन साथी महिला सदस्यों ने सवारी वाहन पाकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अब भिंड की महिलाएं भी सवारी वाहन दौड़ाती हुई नजर आएंगी, जिससे रोजी-रोटी जैसी कई समस्याएं भी दूर होंगी और महिलाओं का आत्मबल भी बढ़ेगा।
.png)







टिप्पणियां