crossorigin="anonymous">
top of page

इंदौर में अब नहीं चलेगा ज़ावेद हबीब के नाम से एक भी सैलून


ree

हाल ही में हेयर स्टाइलिश ज़ावेद हबीब का एक महिला के सर पर थूकने का वीडियो सामने आया था, जिसके विरोध में विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में ज़ावेद हबीब के नाम से एक भी ट्रेनिंग सेंटर और सैलून नहीं चलने देने की बात कही थी। ना सिर्फ विधायक विजयवर्गीय बल्कि पूरे देशवासियों में ज़ावेद हबीब के इस कृत्य को लेकर बड़ा आक्रोश था। जन भावना एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय की बात को समझते हुए, संपूर्ण नारी जाति के सम्मान में, स्वतः ही इंदौर के एक ट्रेनिंग सेंटर एवं 8 सैलून संचालकों ने ज़ावेद हबीब से अपने व्यवसायिक संबंध समाप्त करते हुए अपने संस्थान को किसी दूसरे नाम से संचालित करने का निर्णय लिया है एवं वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है। सैलून संचालकों के इस निर्णय के बाद विधायक आकाश ने उन्हें धन्यवाद् एवं देशवासियों को बधाई देते हुए इसे ‘नारी को परम् पूज्य’ मानने वाले देशवासियों की जीत बताई है।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page