crossorigin="anonymous">
top of page

कुत्ते के बिछड़ जाने के डर से युवक ने लगाई फांसी

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 29 दिस॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

छतरपुर। आपने पशु प्रेमियों के किस्से तो कहीं सुने होंगे, लेकिन ऐसा बहुत कम सुना होगा कि किसी पशु प्रेमी ने अपने पालतू जानवर को खो देने और बिछड़ जाने के डर से मौत को गले लगा लिया। घटना छतरपुर जिले की है जहां एक युवक ने अपने कुत्ते से प्रेम के चलते कुत्ते के साथ खुद को फांसी पर लटका लिया। इस घटना में कुत्ता तो बच गया लेकिन युवक की मौत हो गई।

छतरपुर के युवक कमलेश मसीही को अपने पालतू कुत्ते से इतना गहरा प्रेम था कि घर वालों के उस कुत्ते का विरोध करने पर युवक ने कुत्ते के साथ खुद को फांसी लगा ली, जिसके बाद 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। वही डॉग बच गया है।

मामला छतरपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वनाथ कालोनी का है। युवक द्वारा पाले गए पालतू कुत्ते ने युवक की मां को दो बार काट लिया जिसके चलते हैं मां ने गुस्सा होकर उस कुत्ते को घर से बाहर निकालने की बात कही।

इस पर युवक गुस्से में आ गया और कुत्ते के बिछड़ जाने के डर के कारण उसने फांसी के दो फंदे बनाएं और खुद को कुत्ते के साथ लटका लिया। अंजाम यह हुआ कि कुत्ता जीवित बच गया, लेकिन युवक फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान गवां बैठा। मामला प्रकाश में आने पर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की खोजबीन कर रही है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई और लोग युवक के इस काम की निंदा कर रहे हैं, वहीं युवती मां का रो रो कर बुरा हाल है।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page