crossorigin="anonymous">
top of page

के. अनिरुद्दा , कनिष्क ने जीती गोल्ड ट्राफी


ree

जबलपुर। के. अनिरुद्दा, ब्लैक बेल्ट फस्र्ट डिग्री ने नेशनल कराते प्रतियोगिता जो तालकटोरा स्टेडियम मे आयोजित हुई , मे जीते कुमिते मे गोल्ड मैडल एंड ट्राफी एवं कता मे जीता सिल्वर मेडल।

9वीं नसकाई नेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2024 ने कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया।

के अनिरुद्दा 10 बर्षीय,कक्षा 5वीं, कनिष्क भानोतिया नौ वर्षीय-तीसरी कक्षा मे ,जो केन्द्रीय विद्मालय टी.एफ.आर.आई. गौर, जबलपुर में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत है । नेशनल कराटे टूर्नामेंट, दिल्ली में टूर्नामेंट में 27, 28 दिसंबर-रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कराटे प्रतियोगिता मे के. अनिरूद्वा ने अपने ब्लैक बेल्ट कैटिगरी के हरियाणा के मनोज जाट को कूमिते (फाईट)- मे फाईनल राउंड मे हराकर 36 वजन कैटेगरी में टूर्नामेंट ट्राफी, एवं कता मे गोल्ड मेडल जीता, कनिष्क भानोतिया ने कूमिते मे अपने प्रतिद्वंद्वी केशव मौर्य ( दिल्ली) को 47 वजन की कैटेगरी में हराकर गोल्ड एवं कता मे सिल्वर जीता।

26जनवरी2025, रविवार को गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर डा.हरिश सिंह गिनवाल ( उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, गौर, नीमखेड़ा जबलपुर डायरेक्टर),.श्रीमती पूजा गिनवाल( पति- डा. हरिश सिंह गिनवाल) ने अपने करकमलों से दोनों बच्चों को , केंद्रीय विधृयालय .टी. एफ. आर. आई. गौर प्राचार्य *प्रवीण नायडू* एवं शारिरिक शिक्षा *शिक्षक संजय श्रीवास्तव* की उपस्थिति में के. अनिरुद्दा , कनिष्क भानोतिया को


मेडल पहनाकर, ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत करते हुए कहा-

"के अनिरुद्दा, कनिष्क भानोतिया हमारे स्कूल की शान है , खेलने में ब्लकि पढाई मे भी श्रेष्ठ है, हम सब अनिरुद्दा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है,


सजंय श्रीवास्तव शारिरिक शिक्षा शिक्षक ने कहा-

के, अनिरूद्वा एवं कनिष्क भानोतिया से हमारी स्कूल का नाम जबलपुर में रोशन हो रहा है, मै अपनी स्कूल के सभी बच्चों को अनिरुद्दा और कनिष्क की तरह बनने के लिए तैयार कर रहा हूँ।

हम सब अनिरुद्दा एवं कनिष्क को आशीर्वाद देते है, वह अपने हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।

डा.हरिश सिंह गिनवाल ने कहा-

अनिरूद्वा और कनिष्क की तरह स्कूल के सभी बच्चों को अपने जीवन में आने वाली हर चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सफलता प्राप्त करने की कोशिश करते रहना चाहिए, बच्चों आपकी हर परीक्षा का परिणाम ये तय करता है, कि आप अपनी मंजिल तक पहुंचने में कितने सक्षम हैं।


"खुद की मेहनत से प्राप्त सफलता की दुनिया कद्भ करेगी,

किसी के दाऐं बायें खडे होने से पहचान नहीं बनती।"

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page