crossorigin="anonymous">
top of page

खरगोन हिंसा में प्रभावित लोगों को सरकार ने एक करोड़ स्वीकृत कर आवंटन के आदेश किए जारी

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 19 अप्रैल 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

खरगोन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनो खरगोन में हुए दंगे में प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थे जिसके बाद सोमवार को सरकार के आदेश के बाद गृह विभाग ने एक करोड़ रुपये स्वीकृत करके आवंटन आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार खरगोन दंगों में मृतक के स्वजन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।


ree

वहीं, चल संपत्ति के नुकसान पर छह हजार रुपये, पूरी तरह नष्ट कच्चे-पक्के मकान के लिए 95 हजार 100 रुपये रुपये दिए जाएंगे।इसके साथ ही जारी आदेश में जीविकोपार्जन के साधन की क्षति होने पर 12 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। झुग्गी-झोपड़ी को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए छह हजार रुपये की सहायता का प्रावधान है। गौरतलब है कि सी एम शिवराज की दंगा पीड़ितों को सरकार की तरफ़ से आर्थिक सहायता की घोषणा के बाद जिला प्रशासन की टीम लगातार इलाके में दंगा पीड़ितों की जानकारी एकत्रित कर रही थी वही कुछ नंबर भी जारी किए गए थे जिनमें दंगा पीड़ित अपने नुकसान की जानकारी दे सकते है, वही अब कलेक्टर को अनुग्रह राशि वितरण करने के बाद राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित हितग्राही का नाम, पता, उम्र और राशि के उल्लेख की जानकारी विभाग को देनी होगी।


ree

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page