crossorigin="anonymous">
top of page

गहना चोर के ब्लैकमेलिंग दुकान का उद्घाटन कर फसे स्पीकर

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 1 मार्च 2022
  • 2 मिनट पठन

ree

विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा को किया बेइज्जत एक शातिर दिमाग ब्लैकमेलर चोर के ब्लैकमेलिंग के दुकान का किया उद्घाटन

रीवा।।अभी कुछ दिनों पहले एक तथाकथित पत्रकार के ऊपर ब्लैक मेलिंग का केस दर्ज हुआ था अपने आप को फंसते देख ब्लैकमेलिंग की नई दुकान ऑफिस खोलने के बहाने विधानसभा अध्यक्ष को अपने सामने खड़ा कर जिला प्रशासन को बताने की कोशिश कर रहा की हम इनके हैं हम आपको बता दें यह वह नाम है जिसके जुबान पर आ जाए उसके मुंह में बवासीर जैसी बीमारी हो जाए,

ताज्जुब की बात यह है कि देवतालाब विधायक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम कैसे एक ब्लैकमेलर के दुकान का उद्घाटन करने जा पहुंचे, जबकि रीवा ही नहीं पूरा मध्य प्रदेश गहना चोर को चोर हत्यारा ब्लैकमेलिंग के नाम से जानता है अभी हाल ही में ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज हुआ है इसके पहले हत्या का आरोप लग चुका है कोतवाली थाना अंतर्गत ट्रक चोरी का भी आरोप लग चुका है ऐसे अपराधियों के यहां विधानसभा अध्यक्ष उद्घाटन समारोह में शामिल हुये कहीं ना कहीं प्रश्न खड़ा होता है क्या संवैधानिक पद पर होते हुए भी चोरों के किसी उद्घाटन में जाने का साथ में फोटो खिंचा ने से कहीं न कहीं छवि धूमिल होती हैं जैसे कि उद्घाटन के लिए विधानसभा अध्यक्ष को मौका ही नहीं मिलता इसलिए चोरी के आरोपों में तथाकथित पत्रकार के यहां फीता काटने पहुंचे यह फीता काटना उनको आने वाले विधानसभा के चुनाव में कमजोर करेगा और लोगों के जुबान से यह भी निकल सकता है यह चोर हत्या ब्लैकमेलिंग जैसे लोगों के यहां इनका संबंध है तो हमारी क्या मदद करेंगे और कांग्रेस के जैसे गुटबाजी भाजपा में भी उभरकर दिख रही है

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page