चतुर्थ वैश्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित होगा 14 दिसंबर को - महिला जिलाध्यक्ष आकांशा अग्रवाल
- devanshbharatnews

- 8 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन

सहारनपुर । वैश्य अग्रवाल समाज महिला महासभा (रजि०) की मीटिंग मोरगंज स्थित जनपद कार्यालय पर आयोजित की गई । जिसमें आगामी 14 दिसम्बर को होने वाले चतुर्थ वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन के बारे में? जानकारी दी गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी स्वाति वैश्य महिला जिलाध्यक्ष आकांक्षा अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित तृतीय परिचय सम्मेलन में 650 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिसमें 300 के लगभग युवतियों के रजिस्ट्रेशन थे। और उसके माध्यम से 200 से अधिक रिश्ते हुए है। जिला महामंत्री डॉ० नीता गर्ग व कविता सिंघल ने बताया कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन आ रहे हैं। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी किये जा सकते है तथा अग्रवाल धर्मशाला के राजीव गर्ग जी से सहारनपुर से भी प्राप्त कर सकते है। उपाध्यक्ष गीता गुप्ता ने आह्वान किया कि परिचय सम्मेलन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि विवाह योग्य युवक युवतियों के परिवार जनों की ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिल सकें।

इसी श्रृंखला मे शुभांगी गर्ग, मीनाक्षी जैन, अलका गोयल, रुचि गुप्ता, मीनाक्षी गर्ग, मीता गर्ग, रिया वैश्य, आशी सिंघल, जाह्नवी गर्ग आदि बड़ी संख्या मे महिलाये उपस्तिथ रही।
संजय अग्रवाल बने परिचय सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष व सुरेंद्र अग्रवाल बने आयोजन प्रभारी।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन व वैश्य अग्रवाल समाज महासभा (रजि०) के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले चतुर्थ वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन की आवश्यक मीटिंग बाजार मोरगंज स्थित जनपद कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमे संजय अग्रवाल को समस्त आयोजन का अध्यक्ष व सुरेंद्र अग्रवाल को आयोजन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त पदाधिकारीयों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष वैश्य ने कहा कि परिचय सम्मेलन को लेकर समाज मे भारी उत्साह है चूंकि सम्मेलन के माध्यम से विवाह योग्य युवक युवतियों व उनके अभिभावकों को सैंकड़ों विकल्प मिलते हैं। महामंत्री आशीष गर्ग ने बताया कि पिछले परिचय सम्मेलन के माध्यम से 200 से अधिक रिश्ते हुए हैं। संयोजक राजीव गर्ग व उपाध्यक्ष प्रेम बिहारी बंसल ने बताया कि शुरुआती दौर में ही अच्छी संख्या में रजिस्ट्रेशन आ रहे है। जिसमे युवकों व युवतियों की संख्या लगभग बराबर है। विवाह योग्य युवक युवतियों के प्राप्त रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कलर्ड फोटोयुक्त स्मारिका के माध्यम से प्रकाशित किये जाएंगे। उपाध्यक्ष किशन गोयल ने जानकारी दी कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म 7417440918 पर सम्पर्क कर व्हाट्एप पर मंगाकर ऑनलाइन ही भरा जा सकता है तथा अग्रवाल धर्मशाला सहारनपुर से भी प्राप्त किया जा सकता है। कन्याओं के रजिट्रेशन फ्री हैं।
चतुर्थ वैश्य अग्रवाल समाज युवक- युवती परिचय सम्मेलन 2025 मे अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप दिये गये link द्वारा अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करा सकते है।

नियम व शर्ते
रजिस्ट्रेशन फार्म में व्हाटसअप नं. अवश्य लिखें जिससे ग्रुप के माध्यम से सम्मेलन सम्बन्धित सूचनाएं व स्मारिका भेजी जायेगी।

.png)







टिप्पणियां