जबलपुर के मझौली में सूअर से टकराई बाइक, सुअर और एक व्यक्ति की मौके पर मौत, एक घायल
- News Writer

- 25 अप्रैल 2022
- 1 मिनट पठन

जबलपुर । जबलपुर के मझौली क्षेत्र में हुआ एक्सीडेंट सड़क में खुले आम घूम रहे जानवर लोगो की मौत का करण बन रहे है। सूअर के टकराने से हादसे में एक बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। मामला मझौली के काकरदेही तिराहे के पास जंगली सूअर से बाइक टकराने का है। हादसे में रजवई निवासी कमोद सिंह (35) और पाली निवासी राजेश कन्नौजिया (40) गंभीर रूप से घायल हाे गए। दोनों बाइक से पटोरी गांव में आयोजित शादी समरोह में शामिल होने गए थे। रात में 12.30 बजे के लगभग लौट रहे थे। तभी काकरदेही तिराहा के पास रोड क्रास कर रहे जंगली सूअर से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में कमोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेश कन्नौजिया को भी काफी चोटें आई हैं। इस हादसे में जिस सुअर से बाइक टकराई थी वो भी बाईक की टक्कर से मर गया।
.png)







टिप्पणियां