crossorigin="anonymous">
top of page

जबलपुर नगर निगम में बड़ा फेरबदल, निगमायुक्त ने अचानक बदल दिए विभाग


ree

जबलपुर। शहर में जारी विकास कार्यों को गति देने और कामकाज में कसावट लाने के लिए नगर निगम में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभार सौंपने के साथ ही कई अधिकारियों के विभाग भी बदले हैं। अपर आयुक्त परमेश जलोटे को अतिक्रमण, भवन, कॉलोनी सेल, पीएम आवास, होर्डिंग, गोशाला, प्रकाश विभाग, अग्नि सैन्य दल, जनसंपर्क विभाग, भूमाफिया दमन दल, नजूल भूमि निवर्तन, लोककर्म व जनगणना से संबंधित प्रभार सौंपे हैं। अपर आयुक्त वित्त महेश कोरी को लेखा शाखा, राजस्व, बाजार विभाग, संपदा, कर्मशाला, जल प्रदाय, प्रशासन, शिक्षा, उद्यान लोक सूचना अअपीलीय अधिकारी प्रथम, एनयूएलएम, दीनदयालय रसोई योजना, शासकीय योजना, स्थापना व पेंशन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

निगमायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे प्रभार, कई अधिकारियों के विभाग बदले 21 अधिकारियों के बीच विभागों का बंटवारा निगमायुक्त ने निगम के 21 अधिकारियों के बीच विभागों व प्रमुख कामकाज का भी बंटवारा किया। इनमें दोनों अपर आयुक्त के साथ तीनों उपायुक्त, 6 सहायक आयुक्त, 5 कार्यपालन यंत्री व 5 अन्य अधिकारी शामिल हैं।

स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर 4 स्तरीय तैनाती स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने निगमायुक्त ने संभागवार अधिकारियों की पांच स्तरीय टीम बनाई है। हर टीम का प्रभारी अपर आयुक्त से लेकर उपायुक्त, कार्यपालन यंत्री या सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारी को बनाया गया है। उनके साथ ही संभागीय अधिकारी, संभागीय यंत्री, उपयंत्री व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को शामिल किया गया है। सभी 16 संभाग की अलग-अलग टीम बनाई गई हैं। हर टीम के अधिकारी सुबह 7 से 10 बजे तक वार्डों का दौरा करेंगे। इस दौरान वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, कचरा पृथककरण, व्यवसायिक, सार्वजनिक स्थ्ज्ञ व ड्रेनेज की सफाई का निरीक्षण करेंगे। सामुदायिक शौचालयों की सफाई कराने के साथ ही खाली प्लाटों में मालिकों को सफाई के लिए निर्देशित करेंगे। सुबह 7 बजे फील्ड से 311 एप के माध्यम से जीपीएस अटेंडेंस लगाना सुनिश्चित करेंगे।


टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page