crossorigin="anonymous">
top of page

जहरीले साँप के काटने से हुई युवक की मौत कर रहे थे सांप के साथ छेड़छाड़

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 29 दिस॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

खबर छिंदवाड़ा शहर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मानकादेही खुर्द की है , जंहा रसेल वाइपर सर्प के साथ छेड़छाड़ करते हुऐ एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो साँप को जैसे ही गांव की गलियों में घूमते देखा गया तो मनोज युवनाती नाम का युवक उसे पकड़ने लगा, बहुत आंख मिचौली के बाद युवक ने सांप को पकड लिया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ वंहा जमा होने लगी।युवक एक पेशेवर सर्पमित्र की तरह सांप से खिलवाड़ कर ही रहा था कि सांप ने युवक को काँट लिया और युवक की हालत बिगड़ने लगी , आनन फानन में प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया और नागपुर पहुंचने से पहले युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस पूरे घटनाक्रम को प्रत्यक्षदर्शियों में से किसी युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, और वीडियो में आप साफ तौर पर देखेंगे कि कैसे मृतक युवक सांप के साथ खिलवाड़ कर रहा था।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page