crossorigin="anonymous">
top of page

ट्रक की टक्कर से दो पहियों के नीचे आने से युवक की दर्दनाक मौत

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 23 अप्रैल 2022
  • 1 मिनट पठन

ree

जबलपुर।। बाइक को पीछे से टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया। घटना सहजपुर बायपास भेड़ाघाट की है। भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि टीकाराम कुशवाहा 65 वर्ष निवासी गड़र पिपरिया ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि गड़र पिपरिया निवासी गोविंद पटेल बाइक से भेड़ाघाट के हिनौता गांव जा रहे थे। घर से रवाना होते समय उन्होंने टीकाराम के नाती अाकाश कुशवाहा 18 वर्ष को भी अपने साथ ले लिया। हिनौता गांव से घर लौटते समय गोविंद बाइक चला रहा था तथा आकाश पीछे बैठा था। सहजपुर बायपास में पीछे से पहुंचे तेज रफ्तार ट्रक एमपी 09 एचएच 4607 ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गोविंद व आकाश बाइक से उलछकर सड़क पर जा गिरे। परंतु सड़क पर गिरते ही ट्रक का पहिया आकाश को रौंदते हुए निकल गया। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई तथा गोविंद को भी चोटें आईं। हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से भाग गया। एफआइआर दर्ज कर पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page