crossorigin="anonymous">
top of page

नेहा कक्कड़ के वजन का उड़ाया पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ने मजाक, कहा- आप इतने हैवी हो नेहा!

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 23 अक्टू॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज होने वाला है। हाल ही में उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी की है। दरअसल, इस गाने में पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा भी हैं। नेहा और परमिश ने सोशल मीडिया पर एक मजाकिया अनुभव साझा किया है। नेहा कक्कड़ ने एक फोटो शेयर की, जिसमें परमिश वर्मा ने नेहा कक्कड़ को गोद में उठाया हुआ है। 

इसके साथ ही नेहा कक्कड़ लिखती हैं कि परमिश कैंदा मैं थक गया, आप इतने हैवी हो नेहा। वैसे वह यह भी कहता है कि मैं काफी अच्छी इंसान हूं और वह आज से पहले ऐसे किसी भी इंसान से नहीं मिला है। और मुझे उसके लिए भी ऐसे ही लगता है। वैसे मेरा वजन 43 किलो है। नेहा की इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए परमिश वर्मा लिखते हैं कि हां, यह सच है, आप सच में बहुत ही स्वीट इंसान हैं नेहा। 

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ का यह गाना 26 अगस्त को रिलीज हो रहा है। इस गाने का नाम ‘डायमंड दा छल्ला’ है। इसका म्यूजिक ट्रैक गुरिंदर बावा ने डायरेक्ट किया है। नेहा कक्कड़ जल्द ही दर्शकों को इस गाने से ट्रीट देने वाली हैं। 

 
 
 

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page