नगर निगम सुपरवाइजर की आंख में डाली मिर्ची चालानी कार्रवाई को लेकर बदमाश से हुआ विवाद
- News Writer

- 12 जन॰ 2022
- 1 मिनट पठन

जबलपुर। लार्डगंज थानांतर्गत सर्वोदय नगर में बदमाश प्रवृत्ति के एक युवक ने नगर निगम वार्ड सुपरवाइजर की आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके साथ ही उसने पूरे अमले को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वार्ड सुपरवाइजर मनोज रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार को वह अमले के साथ चालानी कार्रवाई कर रहा था। उसी दौरान वहां एक व्यक्ति आया और पूरे अमले से गाली-गलौज कर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर उस व्यक्ति ने मनोज की आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया, जिससे उसे लेने के देने पड़ गए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी कर रही है।
.png)







टिप्पणियां