crossorigin="anonymous">
top of page

नर्मदा महोत्सव में गूंजेंगे लक्खा, मैथिली ठाकुर और अभिलाषा के भजन.


ree

देवांश भारत जबलपुर। शरद पूर्णिमा पर 5 और 6 अक्टूबर को भेडाघाट में होने वाले नर्मदा महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा, मीताली ठाकुर और अभिलाषा पांडा के भजन गूंजेंगे। चांदनी रात में धुआंधार जलप्रपात के निकट मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित समारोह मध्यप्रदेश संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (जेएटीसीसी) के तत्वावधान में नगर निगम जबलपुर तथा भेडाघाट नगर परिषद के सहयोग से हो रहा है।


जेएटीसीसी के नोडल अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि नर्मदा महोत्सव के 22 वें वर्ष पर कार्यक्रम विशेष होगा। नर्मदा महोत्सव में 5 अक्टूबर को पूरी की गायिका सुश्री अभिलाषा पांडा तथा मधुबनी की मैथिली ठाकुर भजन प्रस्तुत करेंगी। महोत्सव के दूसरे दिन 6 अक्टूबर को पंजाब के लखविन्दर सिंह लक्खा के भजनों से संगमरमर की वादियां गूंजेंगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया जायेगा ।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page