निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित बरगांव में चिन्हित दिव्यांगों को मिला ट्राई साइकिल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पहुंचे हजारों की संख्या में मरीज
- devanshbharatnews

- 3 अक्टू॰ 2024
- 1 मिनट पठन

शाहपुरा आज डिंडोरी जिला के शहपुरा ब्लॉक अंतर्गत बरगांव जनजाति कल्याण केंद्र मैं जिला के सभी ब्लॉकों से पहुंचे मरीजों का पंजीयन इलाज किया गया।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, राजकुमार मटाले, संदीप रजक आयुक्त निशक्तजन, भरत शरण सिंह चैयरमैन, जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, हर्ष सिंह कलेक्टर, अनिल सिंह राठौर जिला पंचायत सीईओ,एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा,डॉक्टर हरिशंकर मरकाम शिविर संयोजक,उपस्थिति में दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक साइक , ट्राइसाइकिल,बैसाखी,कान के उपकरण प्रदान किया गए, शिविर में राज्य आयुक्त दिव्यांगजन के द्वारा चलित न्यायालय मोबाइल कोर्ट लगाया गया है जहाँ पर तत्काल डॉक्टर की टीम द्वारा परीक्षण कर प्रमाण पत्र व उपकरण प्रदान किया जा रहा है।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिविर में लगाये गए सभी स्टालों का निरीक्षण कर आने वाले मरीजो की जानकारी ले सभी को समुचित उपचार व दवा उपलब्ध करवाने के लिये कहा।
शाहपुरा से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट
.png)







टिप्पणियां