crossorigin="anonymous">
top of page

पीएम अवास योजना पर करोड़ों रुपए खर्च फिर भी काम अधूरा, जिम्मेदार नहीं ले रहे शुद्ध


ree

जबलपुर । शहर में चल रहे पीएम आवास योजना निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है जिसके अनुरुप मोहनिया, तेवर, कुदवारी, परसवाड़ा सहित तिलहरी में इस योजना का कार्य जारी है यह निर्माण कार्य 2017 में चालू हुआ था और अभी तक कछुए की चाल चल रहा है, पर बनने की उम्मीद दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है।हांलाकि जिन क्षेत्रों में मकान थोड़ा बहुत तैयार होकर बन गए हैं तो उनमें हितग्राहियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है जिसके कारण बन कर तैयार आवासों में भी ताले लटके हुए हैं.। जिसकी वजह से गरीब लोगों को परेशानी हो रही है।

एक नजर इधर भी

  • लागत 121 करोड़ रुपए

  • भूमि पूजन - 26 मई 2017

  • अंतिम तिथि - जुलाई 2019

  • ईडब्ल्यूएस - 1440

  • एलआईजी - 96

  • एमआइजी - 96

महापौर के भी थे बड़े बड़े वादे

जानकारी के मुताबिक मोहनिया स्थित पीएम आवास योजना का कार्य 2017 से शुरू हुआ और 4 साल में भी पूरा नहीं हुआ। वही भूमि पूजन के दौरान महापौर स्वाति गोडबोले ने स्मार्ट रोड, पार्किंग, चौड़ी सड़क, काम्पलेक्स आदि के वादे किए थे पर यहां तो एक योजना पूरी नहीं हो रही तो दूसरी की क्या ही उम्मीद रखें ।


प्रधानमंत्री आवास योजना

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहर में संचालित है योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी गरीबों को घर उपलब्ध कराना है सरकार ने इस योजना को तीन फेस में विभाजित किया है

फेस 1 - अप्रैल 2015

फेस 2 - मार्च 2017

फेस 3 - अप्रैल 2019


ree

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page