crossorigin="anonymous">
top of page

पुलिसकर्मी की पिटाई कर रायफल लूटकर बदमाश फरार, वीडियो वायरल

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 29 दिस॰ 2021
  • 2 मिनट पठन


ree

बिजनौर। बिजनौर के अफजलगढ़ में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो अज्ञात बदमाशों का पुलिसकर्मियों को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अज्ञात बदमाश ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों की पिटाई कर उनकी राइफल लूट कर फरार हो गए इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। राइफल लूट कर फरार होने का पुलिस का वायरलेस ऑडियो भी वायरल हो रहा है।पुलिस की कई टीमें अपराधियों की तलाश में जुट गई हैं।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भुतपुरी चौराहे का है जहां पर बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात एक ट्रक खराब हो गया था और उसमें मेली भरी थी। ट्रक में भरी मेली सड़क पर गिर गई इसी मेली में दो बाइक सवार फिसल कर गिर गए ट्रक ड्राइवर और बाइक सवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद बढ़ने पर दोनों में मारपीट होने लगी मौके पर मौजूद पिकेट पर तैनात दो पुलिसकर्मी तीन लोगों का बीच-बचाव करने वहां पर पहुंचे तो बदमाशो ने ट्रक ड्राइवर को छोड़ पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की और मौके से एक पुलिस कर्मी की इंसास रायफल लूटकर फरार हो गए। घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और पुलिस वायरलेस का एक मैसेज भी ऑडियो के रूप में वायरल हो रहा है

इस घटना से जहां पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है तो वहीं पुलिस की कई टीमें इस मामले में आरोपी की तलाश में जुट गई है ।पुलिस के अधिकारियों का कहना है की स्वाट सर्विलांस सहित पुलिस की कई टीमें बदमाशो की तलाश में जुट गई है जल्द ही पकड़ लिया जाएगा

वंही इस मामले में एसपी ग्रामीण राम अर्ज का कहना है की एक ट्रक का पीछे का डाला टूटने के चलते मेली सड़क पर गिर गई थी तभी पीछे से आ रहे दो बाइक सवार उस पर रपट गए थे। दोनो लोग ट्रक ड्राइवर से गाली गलौच कर रहे थे पिकेट पर तैनात दो पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तभी दोनों बदमाशो ने पुलिस कर्मियों से मारपीट कर इंसास रायफल लेकर भाग गए। इस मामले में स्वाट सर्विलांस सहित 5 टीमें लगा दी है जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page