crossorigin="anonymous">
top of page

प्रदेश की रिकार्ड वाहन चोरी , एस पी की गजब की मॉनिटरिंग, पकड़ाई 34 मोटरसाइकिलें

  • लेखक की तस्वीर: News Writer
    News Writer
  • 23 दिस॰ 2021
  • 1 मिनट पठन

ree

होशंगाबाद जिले में आये दिन मोटरसाइकिल चोरी के मामले सामने आ रहे थे । जिस कारण पुलिस विभाग पर लगातार उठ रहे थे ।वही विभाग भी चोरों से था परेशान, होशंगाबाद के नए एस पी गुरुकरन सिंह ने जिले की कमान संभालते ही जिले के सारे थानों को किया सजग और सभी जगह चालू कर दी वाहन चेकिंग हर चोक चौराहे पर पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए की कार्यवाही, इस प्रकार की कारवाही से कई प्रकार की अवैध गतिविधियों पर भी लगा अंकुश , वही पुलिस के शिकंजे में कसाये 6 मोटरसाइकिल चोर , जिन्होंने 34 वहान चुराए, सारे जपत किये गए जिनकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये बताया गया ओर सभी पर मामले दर्ज किये गये।


टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page